हैती के राष्ट्रपति की हत्या के मामले में वांछित पूर्व सीनेटर गिरफ्तार

Sunday, Jan 16, 2022 - 02:58 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः  हैती की पुलिस ने शनिवार कहा कि पिछले साल सात जुलाई को राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे की हत्या के मामले में वांछित पूर्व सीनेटर को जमैका में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता गैरी डेसरोसियर्स ने 'एसोसिएटिड प्रेस' को बताया कि जॉन जोएल जोसेफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में इसके अलावा तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है।

 

इस बीच, जमैका की पुलिस अधीक्षक स्टेफनी लिंडसे ने बताया कि जोसेफ के साथ अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि क्या वह उनके परिवार के सदस्य हैं। लिंडसे ने कहा कि शनिवार को सूर्योदय से पहले उन्हें गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा उन्होंने अन्य जानकारी साझा करने से इंकार कर दिया।

Tanuja

Advertising