''अफगानिस्‍तान को US ने बना दिया हथियारों का टेस्टिंग ग्राउंड ''

Friday, Apr 14, 2017 - 01:03 PM (IST)

अफगानिस्तान: अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने अमरीकी कार्रवाई के खिलाफ ट्वीट करते हुए कहा कि मैं अमरीकी सेना की ओर से अफगानिस्तान में सबसे बड़ा गैर-परमाणु बम गिराए जाने की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।

अमरीका ने जो किया है वो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई नहीं बल्कि अमानवीय और खौफनाक है। हमारे देश का इस्तेमाल नए और खतरनाक हथियारों के टेस्टिंग ग्राउंड के तौर पर किया जा रहा है।


गौरतलब है कि अमरीकी सेना ने अफगानिस्तान में सबसे बड़ा गैर-परमाणु बम गिराया। मदर ऑफ ऑल बॉम्स कहा जाने वाला ये शक्तिशाली बम गुरुवार शाम करीब 7 बजे अफगानिस्तान में नानगरहार के अचिन जिले में मौजूद इस्लामिक स्टेट के खोरासुन गुट की सुरंगों को निशाना बनाकर गिराया गया।
 

Advertising