हत्यारोपी ने ट्रायल से पहले फेसबुकपर किया एेसा काम, हक्की बक्की रह गई पुलिस

Wednesday, Feb 14, 2018 - 03:18 PM (IST)

सिडनीः सोशल मीडिया को प्रयोग जहां लोग  फेमस होने के लिए ही  कर रहे हैं वहीं  अपराधी  इसका जमकर गलत इस्तेमाल कर रहे हैं । एेसा ही एक मामला कनाडा से सामने आयाहै जहां एक आरोपी ने मर्डर ट्रायल से पहले संवेदनशील सबूतों को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जिससे से पुलिस हक्की बक्की रह गई। जिसके बाद पुलिस को चिंता है कि इसका असर केस पर पड़ेगा। आरोपी के वकील ने उसे एक यूएसबी डिवाइस के जरिए केस से जुड़े सबूतों का वीडियो दिया था। पुलिस को इस बात से परेशान है कि वीडियो को ऑनलाइन पोस्ट होने के बाद इसे गवाहों और जूरी सदस्य ने देखा तो इसका असर ट्रायल पर पड़ सकता है।

CBC न्यूज के अनुसार 2 भाइयों जूलियस और थियो व्ही और एक अन्य व्यक्ति साद ओसमान पर युवक मोहम्मद साकिब की हत्या का आरोप है। मोहम्मद साकिब का शव सितंबर 2015 में एक जले हुए वाहन में मिला था। इस केस का ट्रायल 9 अप्रैल से शुरू होना था। ओसमान को उसके वकील जेरेड क्रेग ने प्रोमो-स्टाइल में एक वीडियो दिया था। इस वीडियों में पीड़ित, आरोपी, गवाह और हत्या वाली जगह की तस्वीरें थी। विपक्ष के वकील एड्रियनो इओविनेली का कहना है कि इससे सभी अभियुक्तों पर गहरा असर पड़ेगा।
 

Advertising