यूरोपीय संसद दांव पर, संसदीय चुनाव के लिए 4 देशों में मतदान जारी

Saturday, May 25, 2019 - 02:51 PM (IST)

ब्रसेल्सः यूरोपीय संसदीय चुनाव के तहत स्लोवाकिया, माल्टा, लातविया और चेक गणराज्य में मतदान जारी है। यूरोपीय संघ के सभी 28 सदस्य देशों में हो रहे मतदान में यूरोपीय संसद का काफी कुछ दांव पर लगा है। बहुत से लोगों का मानना है कि राष्ट्रवादी और धुर दक्षिणपंथी समूहों को फायदा होगा।

वे अपने संख्या बल का प्रयोग कर ईयू के हाथों से ताकत खींचकर अपने-अपने देशों को मजबूत बनाने का प्रयास करेंगे। इस चुनाव में ब्रिटेन, आयरलैंड और नीदरलैंड में पहले ही मतदान हो चुका है। चेक गणराज्य में मतदान शुक्रवार को शुरू हुआ जो शनिवार को भी जारी है।

स्लोवाकिया, माल्टा और लातविया में शनिवार को मतदान हो रहा है। बाकी देशों में मतदान रविवार को होगा। मतदान संपन्न होने के साथ ही रविवार को वोटों की गिनती होगी। परिणाम रविवार रात तक आने की संभावना है।

Tanuja

Advertising