यूरोप में इजराइल के खिलाफ बड़े प्रदर्शन की तैयारी, इटली में गाजा के लिए 20 लाख लोग सड़कों पर(Video)
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 07:01 PM (IST)

International Desk: गाजा में इजराइल के युद्ध के विरोध में स्पेन, इटली और पुर्तगाल में शनिवार को बड़े पैमाने पर प्रदर्शन होने की तैयारी है। स्पेन के मैड्रिड और बार्सिलोना में कई सप्ताह पहले से ही प्रदर्शन के आह्वान किये जा रहे हैं। वहीं, बार्सिलोना से रवाना हुए मानवीय सहायता बेड़े को इजराइल ने रोक दिया, जिससे रोम और लिस्बन में भी प्रदर्शन का आह्वान किया गया।
Protest erupts across Europe after Israel illegally intercepts Gaza-bound humanitarian mission Global Sumud Flotilla, calling for strong action to stop Israeli atrocities pic.twitter.com/js6bBXkiXf
— TRT World Now (@TRTWorldNow) October 2, 2025
इटली में शुक्रवार को गाजा के निवासियों के समर्थन में देशभर में एक दिवसीय आम हड़ताल हुई, जिसमें 20 लाख से अधिक लोगों ने रैली निकाली। स्पेन में हाल के हफ्तों में फलस्तीनियों के पक्ष में समर्थन बढ़ा है और सरकार ने बेंजामिन नेतन्याहू की अति-दक्षिणपंथी सरकार के खिलाफ कूटनीतिक प्रयास तेज कर दिए हैं।गाजा में युद्ध 7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजराइल पर हमास के हमले के बाद शुरू हुआ, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए और 251 अन्य बंधक बना लिए गए।
🪧 Several protestors were arrested in pro-Palestine demonstrations held across European cities
— Anadolu English (@anadoluagency) October 3, 2025
The protests came after Israel attacked the Global Sumud Flotilla carrying humanitarian aid to the Gaza Strip
Israeli naval forces attacked an international aid flotilla bound for… pic.twitter.com/yoDxKDqOO1
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइली जवाबी हमलों में अब तक 67,000 से अधिक लोग मारे गए और लगभग 1,70,000 अन्य घायल हुए हैं। इस युद्ध के कारण गाजा का सबसे बड़ा शहर अकाल की चपेट में है और इजराइल पर नरसंहार के आरोप लगे हैं। बार्सिलोना में विरोध प्रदर्शन स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे शुरू होगा, जबकि मैड्रिड में शाम को प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य गाजा में इजराइल के हमलों के खिलाफ यूरोपीय देशों में जागरूकता बढ़ाना और मानवीय सहायता की मांग करना है।