विस्थापितों के मुद्दे पर मर्केल करना चाहती है यूरोपीय संघ से वार्ता

Sunday, Jun 17, 2018 - 10:55 AM (IST)

बर्लिनः प्रवासी नीति को लेकर अपने ही गठबंधन में विरोध का सामना कर रही जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल 28 और 29 जून को होने वाली नेताओं की बैठक से पहले इस मुद्दे पर यूरोपीय संघ (ईयू) के कुछ राष्ट्रों के साथ बातचीत करने का प्रयास कर रही हैं।

जर्मनी के अखबार बिल्ड ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि सुश्री मर्केल यूनान, इटली और आस्ट्रिया के साथ इस मुद्दे के समाधान के लिए चर्चा करना चाहती हैं।  इटली सरकार के एक प्रतिनिधि ने कहा, अभी इस बैठक को लेकर सहमति नहीं बनी है। हम अभी योजना बना रहे हैं। अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह बैठक कब होगी? दरअसल यूरोपीय संघ विस्थापितों विशेष कर खाड़ी देश के विस्थापितों के मुद्दे पर बंटा हुआ नजर आ रहा है। पिछले सप्ताह इटली सरकार ने सैंकड़ों विस्थापितों के एक समुद्री जहाज को अपनी बंदरगाह पर उतरने की अनुमति नहीं दी थी जिसके बाद यह मुद्दा एक बार फिर से गरमा गया है। 

Isha

Advertising