ईयू के शीर्ष राजनयिक सोमवार को तेहरान आने की उम्मीद

Sunday, Feb 02, 2020 - 03:43 PM (IST)

तेहरान: यूरोपीय संघ (ईयू) के शीर्ष राजनयिक जोसेप बोरेल के सोमवार को तेहरान आने की उम्मीद है। ईरानी परमाणु मुद्दे को लेकर फिर से पैदा हुए तनाव के बीच यात्रा से एक दिन पहले ईरानी विदेश मंत्रालय ने यह घोषणा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसवी ने एक बयान में कहा, ‘‘(दिसंबर की शुरूआत में) पदभार ग्रहण करने के बाद बोरेल ‘‘पहली बार कल ईरान की यात्रा पर आयेंगे।

 

उनके विदेश मंत्री (मोहम्मद जवाद जरीफ) और ईरान के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक प्रस्तावित है।'' मौसवी ने हालांकि इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी कि बोरेल कब आयेंगे या देश में कब तक रहेंगे। इस्लामी गणराज्य के परमाणु कार्यक्रम को लेकर ईरान और पश्चिमी देशों के बीच तनाव के बीच शीर्ष राजनयिक की यह यात्रा होगी।  

Tanuja

Advertising