EU नियामक ने सभी वयस्कों के लिए एस्ट्राजेनेका टीके को दी मंजूरी

Friday, Jan 29, 2021 - 11:07 PM (IST)

बर्लिनः नियामक एजेंसी ने शुक्रवार को पूरे यूरोपीय संघ (ईयू) में एस्ट्राजेनेका का कोरोना वायरस टीका वयस्कों को दिए जाने के लिए मंजूरी प्रदान कर दी। नियामक ने यह मंजूरी इन आलोचनाओं के बीच दी कि ईयू अपनी आबादी के टीकाकरण के लिए पर्याप्त तेजी से कदम नहीं उठा रहा है। नियामक यूरोपियन मेडिसिंस एजेंसी ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को यह टीका लगाने के लिए लाइसेंस दिया है। 

हालांकि पिछले दिनों चिंता जताई गई थी कि यह साबित करने के लिए पर्याप्त आंकड़े मौजूद नहीं हैं कि यह टीका उम्रदराज लोगों में भी कारगर है। यह तीसरा कोविड-19 टीका है जिसे यूरोपीय एजेंसी ने मंजूरी दी है। इससे पहले फाइजर और मॉडर्ना द्वारा तैयार टीकों को मंजूरी दी गई थी। वे दोनों टीके सभी वयस्कों के लिए अधिकृत हैं। महाद्वीप के कई देश अपने  लोगों के जल्दी टीकाकरण के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लंबे समय से ऐसी उम्मीद की जा रही है कि एस्ट्राजेनेका के टीके से टीकाकरण प्रक्रिया में तेजी आएगी। 

Pardeep

Advertising