ईयू संसद ब्रेक्जिट पर बातचीत के लिए दिशा निर्देश तय करेगी

Wednesday, Apr 05, 2017 - 01:31 PM (IST)

स्ट्रासबर्ग(फ्रांस): यूरोपीय संसद ब्रेक्जिट समझौते पर वार्ता के लिए अपने दिशा निर्देश आज तय करेगी। इस समझौते पर आगामी दो वर्षों में अंतिम निर्णय सदन लेेगा। फ्रांस के स्ट्रासबर्ग में संसद द्वारा ईयू नेताओं की इस मांग का समर्थन करने की संभावना है कि ब्रिटेन यूरोपीय संघ के साथ कोई नया व्यापार समझौता करने से पहले उससे अलग होने की शर्तों पर राजी हो।  


ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने ईयू से निकलने की प्रक्रिया की एक सप्ताह पूर्व औपचारिक शुरू कर दी थी और अब यूरोपीय संसद के सदस्य(एमईपी)प्रस्ताव पर मतदान करेंगे। यूरोपियन पीपल्स पार्टी (ईपीपी)के प्रमुख एवं जर्मनी के एमईपी मैनफ्रेड वेबर ने कहा,‘‘हम यह स्पष्ट संकेत चाहते हैं कि यूरोपीय संघ एकजुट है।’’


वेबर ने कल संवाददाताओं से कहा,‘‘लंदन को यह समझना चाहिए कि यूरोपीय संघ की स्थिति को लेकर कोई बंटवारा संभव नहीं है।’’जिन दिशा निर्देशों पर आज हस्ताक्षर होने हैं, उन्हें ईपीपी के साथ-साथ सोशलिस्ट पार्टी एवं डेमोक्रेटिक गठबंधन, एएलडीई लिबरल पार्टी,ग्रीन पार्टी और जीयूई का भी समर्थन हासिल है। संसद पहली ईयू संस्था होगी जो ब्रेक्जिट वार्ता पर औपचारिक रूख अपनाएगी। संसद के अध्यक्ष एंटोनियो तजानी ने कहा,‘‘ईयू से अलग होने संबंधी शर्तों को परिभाषित करने की मुश्किल एवं जटिल वार्ता का यह (मतदान)आरंभ बिंदु होगा।’’ 

Advertising