"ब्रेक्जिट को लेकर धैर्य खो रहा यूरोपीय संघ"

punjabkesari.in Monday, Apr 01, 2019 - 01:13 PM (IST)

लंदनः यूरोपीय संघ के प्रेसिडेंट जीन क्लाउड जंकर का कहना है कि ब्रेक्जिट में ब्रिटेन को लेकर ईयू का धैर्य अब खत्म हो रहा है।

गौरतलब है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री थरेसा मे तीन बार ब्रेक्जिट समझौता पेश कर चुकी हैं, लेकिन हर बार सांसदों ने उसे नकार दिया है। अब हालात ऐसे हैं कि ब्रिटेन दो सप्ताह के भीतर बिना किसी समझौते के ईयू से बाहर हो सकता है।

जंकर ने रविवार को इटली के सरकारी टीवी चैनल राय 1 से कहा, ‘‘अपने ब्रिटिश मित्रों के लिए हमने बहुत धैर्य रखा था, लेकिन अब हमारा धीरज भी खत्म हो रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहूंगा कि आने वाले कुछ घंटों या दिनों में ग्रेट ब्रिटेन ब्रेक्जिट को लेकर सहमति बनाए और आगे बढ़े।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News