बिजनेस यूरोप की चेतावनी: बिना समझौते के ब्रेक्जिट साबित होगा ‘‘बड़ी आपदा''

Monday, Sep 16, 2019 - 10:47 AM (IST)

 लंदन/ब्रसेल्सः यूरोपीय नियोक्ताओं के संगठन ‘बिजनेस यूरोप' ने सोमवार को आगाह किया कि बिना समझौते के ब्रिटेन का यूरोपीय संघ से बाहर निकलना ‘‘एक बड़ी आपदा'' साबित होगी। यूरोपीय संघ की सबसे शक्तिशाली लॉबी में से एक ‘बिजनेस यूरोप' ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की लक्जमबर्ग में यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन-क्लाउड जंकर से मुलाकात के कुछ घंटे पहले यह बयान जारी किया।

ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के लिए 31 अक्टूबर की तारीख निर्धारित है। इसमें अब सिफ डेढ़ महीने रह गए हैं, ऐसे में दोनों पक्षों पर किसी समझौते तक पहुंचने का काफी दबाव है। गौरतलब है कि जॉनसन ने कहा है कि समझौता हो या न हो, वह इस बात को लेकर दृढ़ हैं कि ब्रिटेन 31 अक्टूबर को यूरोपीय संघ से बाहर निकल जाएगा।

‘बिजनेस यूरोप' के सीईओ मार्कस जे बेयरर ने एक बयान में कहा, ‘‘कोई भी समझौता नहीं होना आपदा का कारण होगा और इसे निश्चित रूप से खारिज किया जाना चाहिए। बिना समझौते के अव्यवस्थित ढंग से ब्रिटेन का यूरोपीय संघ से बाहर निकलना सभी पक्षों के लिए अत्यंत हानिकारक होगा।''

 

Tanuja

Advertising