EU ने कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के चलते इन अफ्रीकी देशों से यात्रा पर लगाया प्रतिबंध

punjabkesari.in Saturday, Nov 27, 2021 - 05:15 AM (IST)

ब्रसेल्सः यूरोपीय संघ (ईयू) के सदस्य देश, कोरोना वायरस के नए प्रकार को फैलने से रोकने के लिए दक्षिण अफ्रीकी देशों से यात्रा पर प्रतिबंध लगाने को शुक्रवार को राजी हुए। 

ईयू के अध्यक्ष की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि 27 देशों के प्रतिनिधियों ने कुछ घंटों में भीतर ही ईयू कार्यकारी की सलाह पर अमल किया जिसमें कहा गया था कि वायरस के नए प्रकार से निपटने में बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह कितना खतरनाक है। 

वर्तमान में ईयू की अध्यक्षता स्लोवेनिया के पास है। अध्यक्ष ने सभी सदस्य देशों से यह भी कहा कि आने वाले यात्रियों की जांच की जाये और उन्हें पृथक-वास में रखा जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News