UAE की Etihad ने कतर के लिए उड़ानें निलंबित की

Monday, Jun 05, 2017 - 02:53 PM (IST)

अबू धाबी: अबू धाबी की एतिहाद एयरवेज ने कतर के लिए उड़ानें रद्द करने की घोषणा की है । एतिहाद ने कहा कि ये उड़ानें आज से बंद हो जाएंगी । यूएई, के अलावा सऊदी अरब और बहरीन ने 24 घंटों में कतर के साथ हवाई, जमीनी और समुद्री संपर्क समाप्त करने का फैसला किया है।

बता दें कि एतिहाद दोहा के लिए रोजाना 4 रिटर्न उड़ानों का परिचालन करती है । एयरलाइन ने कहा कि अगले नोटिस तक उड़ानें निलंबित रहेंगी। एक बड़े क्षेत्रीय संकट के बीच दोहा के साथ संबंध खत्म करने वाले प्रमुख खाड़ी के देशों में संयुक्त अरब अमीरात यूएई भी शामिल हो गया है जिसके बाद एतिहाद ने कतर के लिए उड़ानें निलंबित करने का फैसला किया है।

Advertising