इथियोपिया के प्रधानमंत्री ने जनविरोध के बाद दिया इस्तीफा

Thursday, Feb 15, 2018 - 10:40 PM (IST)

अदीस अबाबा: इथियोपिया के प्रधानमंत्री हेलेमेरियम देसालेगन ने त्यागपत्र दे दिया है। सरकारी फना ब्रॉडकास्टिंग कोरपोरेट स्टेशन ने वीरवार को यह खबर दी। उनका इस्तीफा लंबे सरकार विरोधी प्रदर्शनों एवं पिछले के राष्ट्रव्यापी आपातकाल के बाद आया है। वह 2012 से सत्ता में थे। सत्ता से उनका हटना इस विशाल पूर्वी अफ्रीका देश में अप्रत्याशित है।

सरकारी मीडिया के अनुसार उनकी पार्टी सदर्न इथियोपियन पीपुल्स डेमोक्रेटिक मूवमेंट की कार्यकारिणी समिति और व्यापक सत्तारुढ़ गठबंधन इथियोपियन पीपुल्स रिवोल्युशनरी डेमोक्रेटिक फ्रंट (ईपीआरडीएफ) ने उनका त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है। वैसे ईपीआरडीएफ की पूर्ण परिषद की बैठक के बाद उनके इस्तीफे पर मुहर लगेगी। 

Advertising