तुर्की में अफरा-तफरी पैदा करने के इरादे से किया गया था इस्तांबुल हमला: एद्र्रोगन(Pics)

Sunday, Jan 01, 2017 - 04:31 PM (IST)

इस्तांबुल:राष्ट्रपति रेसेप तैयप एद्र्रोगन ने कहा है कि इस्तांबुल के एक लोकप्रिय नाइटक्लब में एक सशस्त्र हमलावर द्वारा आज बोला गया हमला तुर्की में अफरा-तफरी पैदा करने के लिए किया गया था।

नए साल के जश्न के दौरान किए गए इस हमले में 39 लोग मारे गए हैं।एर्दोगन ने राष्ट्रपति की वेबसाइट पर एक बयान में कहा,‘‘वे इन घृणित हमलों के जरिए हमारे देश की शांति और नागरिकों को जानबूझकर निशाना बना रहे हैं और हमारे देश के मनोबल को खत्म करने और अफरा-तफरी पैदा करने की दिशा में काम कर रहे हैं।’’

तुर्की अधिकारियों ने कहा कि यह हमला तब शुरू हुआ, जब नया साल शुरू होने में एक ही घंटा बचा था।तभी हमलावर ने रीयना क्लब के प्रवेश द्वार पर एक पुलिसकर्मी और एक नागरिक को गोली मार दी और फिर गोलीबारी करने के लिए अंदर चला गया।वर्ष 2016 में कुर्द आतंकियों और इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों ने इस्तांबुल और अन्य स्थानों पर भीषण आतंकी हमले करके सैंकड़ों लोगों को निशाना बनाया था। 

Advertising