ट्रंप को बड़ा झटका, पूरी कला समिति ने दिया इस्तीफा

Saturday, Aug 19, 2017 - 11:28 AM (IST)

वॉशिंटनः अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शारलोट्सविले पर दिए बयान के बाद ट्रंप को बड़ा झटका लगा है । अब उनकी कला एवं मानवीय समिति (PCAH) के सदस्यों ने भी इस्तीफा दे दिया है। यह सांस्कृतिक मुद्दों पर व्हाइट हाऊस की एक सलाहकार समिति है। कल जारी किए एक पत्र में भारतीय मूल की अमरीकी झुम्पा लाहिड़ी और काल पेन सहित समिति के 16-17 सदस्यों ने हस्ताक्षर किए थे। 

इसमें ट्रंप के पेरिस समझौते से पीछे हटने को भी इस्तीफे का एक कारण बताया गया है। राष्ट्रपति की सलाहकार समिति से इस्तीफा देने वाले सदस्यों ने कहा, ‘‘सर्व-श्रेष्ठता, पक्षपात और कटुता अमरीकी मूल्य नहीं हैं।’’ इस्तीफा देने वाले सभी सदस्यों की नियुक्ति अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने की थी।

गौरतलब है कि वर्जीनिया से 256 किलोमीटर दूर शारलोट्सविले स्थित एक पार्क से कनफेडरेट जनरल रॉबर्ट ई ली की प्रतिमा को हटाने की योजना के विरोध में ‘यूनाइट द राइट’ रैली आयोजित की गई थी जहां रैली से पहले ही हिंसा भड़क गई थी। ट्रंप ने घातक हिंसा के लिए ‘‘चरम वामपंथी’’ समेत दोनों पक्षों को जिम्मेदार ठहराया था। इसके बाद उनके बयान की काफी निंदा की गई।

Advertising