इंग्लैंड: कर्ज में डूबे भारतीय विद्यार्थी ने गंवाई जान

Friday, Dec 22, 2017 - 02:02 AM (IST)

लंदन: कर्ज में डूबे भारतीय मूल के एक विद्यार्थी ने उत्तरी इंग्लैंड के लीड्स शहर में स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली थी। उसकी मौत की जांच करने वाले आधिकारियों ने इस हफ्ते वेकफील्ड कोरोनर कोर्ट को बताया कि लीड्स बेकेट यूनिवर्सिटी में मानवीय विज्ञान पढऩे वाले नसीब चौहान पिछले साल 28 मई को मृत मिला था। 

नसीब चौहान के पिता कुलजीत चौहान ने जांच आधिकारियों को बताया कि उसकी मौत के बाद ही उनको नसीब के कर्जे में डूबे होने का पता लगा। उनका मानना है कि उनका बेटा कम समय के लिए ज्यादा ब्याज पर कर्ज देने वाली कंपनियों का शिकार हुआ है। यह कंपनियां व्यक्तियों के सामर्थ्य जाने बिना उनको कर्ज देती हैं। एक खबर मुताबिक नसीब ने सितंबर 2015 में लीड्स बेकेट यूनिवर्सिटी में पढ़ाई शुरू की थी परन्तु जनवरी 2016 के बाद वह गैर-उपस्थित रहा। उसी साल 27 मई को उसने काउंसलर के साथ बात करने के लिए समय लिया परन्तु वह उसके पास नहीं गया और 28 मई को उसका शव बरामद किया गया। 

Advertising