कोरोना का असर अंतराष्ट्रीय समारोहों पर भी, बर्लिन में वैश्विक ऊर्जा शिखर बैठक स्थगित

Wednesday, Mar 11, 2020 - 04:41 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः विश्व में फैले कोरोना वायरस का असर अब अंतराष्ट्रीय समारोहों पर भी पड़ने लगा है। यही वजह कि बर्लिन में होने वाले छठे बर्लिन एनर्जी ट्रांजिशन डायलॉग को कोरोना वायरस के चलते रद्द कर दिया गया है। आयोजकों ने इस कार्यक्रम के रद्द होने की घोषणा मंगलवार को की।बता दें कि 24-25 मार्च को होने वाले इस समारोह में जर्मनी और पूरे विश्व से 75 मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडल सम्मिलित होने वाला था।

 

यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वोन डेर लेयेन आयोजन में प्रमुख भाषण देने वाली थीं। चार संघीय मंत्रियों ने भी इसमें अपनी भागीदारी की पुष्टि की थी। जर्मनी की एनर्जी एजेंसी के मुख्य कार्यकारी, एंड्रियास कुहलमैन ने कहा, "यह दुखद है, लेकिन मौजूदा घटनाक्रम के चलते यह उचित भी है।

 

उन्होंने कहा कि यह खासतौर से दुनिया भर के लगभग 200 स्टार्टअप्स और इनोवेटर्स के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।" रद्द होने की वजह से अब यह समारोह 2021 में किया जाएगा। बता दें कि जर्मनी में कोरोना के लगभग 1200 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।

Tanuja

Advertising