कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते जापान के 8 प्रांतों में बढ़ेगा आपातकाल

Sunday, Jan 31, 2021 - 02:10 AM (IST)

टोक्योः जापान में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए कम से कम आठ प्रांतों में आपातकाल बढ़ाए जाने की उम्मीद है। स्थानीय मीडिया ने शनिवार को सूत्रों के हवाले से यह रिपोर्ट दी है। इससे पहले महीने में सरकार ने 11 प्रान्तों टोक्यो, कनागावा, साइतामा, चिबा, तोचिगी, आइची, गिफू, ओसाका, क्योटो, फुकुओका, और ह्योगो में आपातकाल लागू किया था। 

मीडिया के अनुसार सरकार टोचिगी प्रांत में संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए आपातकाल उठाने पर विचार करेगी। अगले सप्ताह सरकार आइची और गिफू में आपातकाल हटाने के बारे में स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ भी परामर्श करेगी। अन्य आठ प्रान्तों में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक और महीने के लिए आपातकाल बढ़ाने जाना जरूरी हो गया है। इस बीच निप्पॉन टेलीविजन नेटवर्क की रिपोर्ट के अनुसार यह विस्तार सात मार्च तक हो सकता है। 

Pardeep

Advertising