मिस्र में तीन महीने के लिए बढ़ा आपातकाल

Saturday, Apr 14, 2018 - 05:22 PM (IST)

काहिराः मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी ने देश में अगले तीन महीने के लिए आपातकाल बढ़ा दिया है। आदेश में कहा गया है कि सैन्य बलों और पुलिस को सभी खतरे और आतंकवाद के वित्तपोषण से मुकाबले के लिए जरूरी कदम उठाना चाहिए और देश भर में सुरक्षा व्यवस्था बहाल रखना चाहिए। शनिवार को प्रकाशित आधिकारिक राजपत्र में इसकी घोषणा की गई। पवित्र खजूर रविवार पर कॉप्टिक ईसाइयों के 2 गिरजाघरों पर बमबारी के बाद अप्रैल 2017 से आपातकाल लगाया गया। हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ग्रुप ने ली थी ।

उधर, खबर के मुताबिक मिस्र की सेना ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से सिनाई में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में 27 जिहादियों को मार गिराया गया।  सेना ने एक बयान में कहा कि आतंकी ठिकाने पर बमबारी में 6 जिहादी मारे गए जबकि 12 को पुलिस बलों ने मार गिराया । यह नहीं बताया गया कि 9 अन्य आतंकियों को कब ढेर किया गया।  सुरक्षा बलों ने 114 संदिग्धों को गिरफ्तार किया और एक प्रशिक्षण शिविर को नेस्तनाबूद कर दिया गया।            
 

Isha

Advertising