अमेरिका के कैलिफोर्निया में आग का खतरा बढ़ा, आपातकाल घोषित

Saturday, Oct 26, 2019 - 02:42 PM (IST)

लॉस एंजलिसः अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के गवर्नर गेविन नेवसोम ने लॉस एंजलिस और सोनोमा क्षेत्र में भीषण आग के प्रभाव और खतरे के देखते हुए राज्य में आपातकाल की घोषणा की है।

नेवसोम ने शुक्रवार को कहा, ‘‘मैं कैलिफोर्निया प्रांत के गवर्नर गेविन नेवसोम राज्य के संविधान के अनुसार प्राप्त अधिकारों को उपयोग करते हुए लॉस एंजलिस तथा सोनोमा क्षेत्र में आग की भीषणता को देखते हुए आपातकाल की घोषणा करता हूं।''

उन्होंने कहा कि इन दोनों क्षेत्रों में आग के कारण इमारतों के जलने और बुनियादी ढांच के गंभीर खतरे के कारण हजारों लोग विस्थापित हुए हैं। लॉस एंजलिस क्षेत्र के दमकल विभाग ने गुरुवार को कहा था कि लगभग 50,000 लोगों को घर खाली करने के लिए कहा गया है कयोंकि आग पूरे कैलिफोर्निया प्रांत में फैल गयी है।  

Tanuja

Advertising