ब्रिटेन में नोविचोक नर्व एजेंट पर होगी आपात समिति की बैठक

Thursday, Jul 05, 2018 - 03:09 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने कहा है कि सरकार गुरुवार को दक्षिण ब्रिटेन में एक दंपति के नोविचोक नर्व एजेंट से संक्रमित पाये जाने पर आपात समिति की बैठक करेगी। नोविचोक नर्व एजेंट से पीड़ित ब्रिटिश दंपति की आयु 40 के ऊपर है। शनिवार को दंपति दक्षिण ब्रिटेन स्थित अमेसबुरी स्थित उनके आवास पर अस्वस्थ स्थिति में पाया गया था। 

यह जगह सैलिसबरी से नजदीक हैं जहां मार्च में रूस के पूर्व जासूस सर्गई स्क्रिपल और उनकी बेटी को इस नर्व एजेंट से जहर दिया गया था। ब्रिटेन के गृहमंत्री साजिद जावेद ने गुरुवार को कहा,मार्च में सैलिसबरी में हुए बर्बर हमले के बाद यह घटना सामने आयी है। मैं कल ही इसकी जांच के संबंध में सरकार की आपात समिति की बैठक बुलाऊंगा।

Isha

Advertising