अबकी बार 400 पार! एलन मस्क बनेंगे दुनिया के पहले 400 अरब डॉलर क्लब के सदस्य

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 12:13 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। ‘अबकी बार 400 पार’ अमेरिका में एलन मस्क के लिए कोई पॉलिटिकल नारा नहीं है बल्कि उनकी नेटवर्थ से जुड़ा हुआ है। एलन मस्क की कुल संपत्ति 400 अरब डॉलर के बेहद करीब पहुंच गई है और जानकारों का अनुमान है कि वे अगले कुछ दिनों में इस जादुई आंकड़े को पार कर लेंगे। साल खत्म होने में करीब 20 दिन बाकी हैं और मस्क केवल 16 अरब डॉलर से 400 अरब डॉलर की नेटवर्थ तक पहुंचने से चूक रहे हैं।

डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने का फायदा

एलन मस्क की दौलत में हाल ही में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है और इसका बड़ा कारण डोनाल्ड ट्रंप की जीत मानी जा रही है। 5 नवंबर के बाद से एलन मस्क की संपत्ति में 120 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। वहीं इस पूरे साल में उनकी कुल नेटवर्थ में 150 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है।

मस्क की नेटवर्थ कितनी है?

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक एलन मस्क की वर्तमान नेटवर्थ 384 अरब डॉलर है। हाल ही में उनकी संपत्ति में 8 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। इससे पहले एक दिन में ही उनकी संपत्ति में 14 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ था। इसका मतलब यह है कि पिछले कुछ दिनों में ही एलन मस्क की दौलत में 20 अरब डॉलर से अधिक का इजाफा हो चुका है।

400 अरब डॉलर से कितनी दूर हैं मस्क?

एलन मस्क अब सिर्फ 16 अरब डॉलर दूर हैं 400 अरब डॉलर के आंकड़े से। इस रफ्तार से उनकी नेटवर्थ बढ़ रही है तो संभव है कि इस हफ्ते के अंत तक वह 400 अरब डॉलर की सीमा पार कर लें।

टेस्ला के शेयरों का बढ़ता मूल्य

एलन मस्क की दौलत में इजाफे का सबसे बड़ा कारण टेस्ला के शेयर हैं जिनकी कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले पांच कारोबारी दिनों में टेस्ला के शेयरों में 13.48 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। एक महीने में इन शेयरों ने एलन मस्क को 14.57 फीसदी का फायदा पहुंचाया। इसके अलावा पिछले छह महीने में टेस्ला के शेयरों की कीमत में 135 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

बता दें कि मंगलवार को टेस्ला के शेयर 400 डॉलर के पार पहुंचे और 409.73 डॉलर के साथ 52 हफ्तों का हाई भी बना दिया। 4 नवंबर के बाद से टेस्ला के शेयरों में 69 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

अंत में कहा जा सकता है कि एलन मस्क की बढ़ती दौलत इस बात का सबूत है कि उन्होंने तकनीकी और व्यवसायिक क्षेत्र में काफी सफलता हासिल की है। उनकी कंपनियों, खासकर टेस्ला और स्पेसएक्स की सफलता ने उनकी संपत्ति को आसमान तक पहुंचा दिया है। अब सबकी नजर इस बात पर है कि क्या एलन मस्क 400 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर पाते हैं और क्या वह इस वर्ष के अंत तक नए इतिहास के साथ उभरते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News