थाई गुफा के गोताखोर ने टेस्ला के CEO एलॉन मस्क पर किया मुकदमा

Tuesday, Sep 18, 2018 - 04:10 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः ब्रिटिश गोताखोर वर्नोन अनस्वोर्थ ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया है। अनस्वोर्थ का कहना है कि मस्क ने बिना किसी सबूत के मुझे बच्चों का यौन शोषण करने वाला कहा। दायर याचिका में मुआवजे की राशि के साथ मस्क के बयानों पर रोक लगाने की अपील की गई है। अनस्वोर्थ ने थाईलैंड गुफा में फंसे 12 बच्चों को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। गुफा से बच्चों को निकालने के दौरान मस्क ने छोटी पनडुब्बी इस्तेमाल करने का प्रस्ताव दिया था। अनस्वोर्थ ने तब कहा था कि पनडुब्बी गुफा में काम नहीं कर सकती है।


मस्क के इस बयान के बाद उनकी कंपनी टेस्ला का स्टॉक 2.75% टूट गया। मस्क ने अनस्वोर्थ से माफी मांगते हुए ट्वीट में कहा था कि मैंने जो कुछ कहा, वह गलत था। मैं अनस्वोर्थ और अपनी कंपनी से माफी मांगता हूं, पर पिछले महीने एलन मस्क ने एक ट्वीट करके इस मुद्दे को एक बार फिर हवा दे दी। उन्होंने लिखा कि आश्चर्य की बात है अनस्वोर्थ ने मुझ पर अब तक कोई मुकदमा नहीं किया। थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा में फुटबॉल टीम के कोच समेत 12 फुटबॉलर फंस गए थे। इन्हें 6 देशों के 90 गोताखोरों की मदद से 17 दिन बाद निकाला गया था।

 

Isha

Advertising