Electric कार में पेट्रोल डलवाने के लिए पंप पर पहुंच गई महिला, Video देख हो जाएंगे लोट-पोट

Friday, Dec 21, 2018 - 12:04 PM (IST)

इटरनैशनल डेस्कः इन दिनों यूट्यूब और फेसबुक पर अमेरिकी की एक महिला का वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। हंसा-हंसाकर लोटपोट करने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला इलेक्ट्रिक कार लेकर पेट्रोल पंप पहुंच जाती है। टेसला मॉडल एस इलेक्ट्रिक कार में पेट्रोल डालने के लिए वह पेट्रोल टैंक की नोज़ल तलाशने लगती है। लेकिन काफी ढूंढने के बाद भी उसे वह नोजल नहीं मिलती। जिस वक्त वो गाड़ी का टैंक ढूंढ रही थी तो उन्होंने एक बार तो पेट्रोल नोजल गाड़ी के चार्जिंग पॉइंट में डाल दिया था। काफी देर बार एक शख्स गया और उसने बताया कि ये इलेक्ट्रिक कार है, इसमें फ्यूल नहीं डलता।ये इलेक्ट्रिसिटी से चलती है जिसके बाद महिला भी जोर-जोर से हंसने लगी।

करीब तीन मिनट बाद एक शख्स महिला के पास गया और उसने बताया कि ये इलेक्ट्रिक कार है। इसमें फ्यूल नहीं डलता। ये इलेक्ट्रिसिटी से चलती है। इसके बाद महिला भी जोर-जोर से हंसने लगी। यह वीडियो ऑटो मीडिया ने यूट्यूब पर अपलोड किया है। इसे करीब 10 लाख बार देखा जा चुका है। फेसबुक पर भी इसे कई बार शेयर किया जा चुका है और ढेरों कमेंट आ चुके हैं।

Isha

Advertising