आस्ट्रेलिया की संसद के लिए चुनाव शुरू

Saturday, Jul 02, 2016 - 12:06 PM (IST)

सिडनी: आस्ट्रेलिया की संसद के लिए आज कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच चुनाव शुरू हो गया है । चुनाव में प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल के गठबंधन तथा विपक्षी लेबर पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला है और रायशुमारी के अनुसार प्रधानमंत्री के गठबंधन को 50.5 तथा विपक्षी लेबर पार्टी को 49.5 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है ।  

विश्लेषकों का मानना है कि प्रधानमंत्री ने संसद को भंग कर समय से पहले चुनाव कराकर एक प्रकार का जुआ खेला है । अगर उनके गठबंधन को बहुमत नहीं मिला तो अर्थव्यवस्था के लिए और विषम स्थिति पैदा हो सकती है । विपक्षी लेबर पार्टी ने इस चुनाव में शिक्षा तथा स्वास्थ्य सेवाओं को बड़ा मुद्दा बनाया है और मतदाताओं से अपनी पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की है।  

Advertising