चुनाव आयोग ने चार सीट पर इमरान खान को किया विजयी घोषित

Thursday, Aug 09, 2018 - 10:58 PM (IST)

 इस्लामाबाद: इमरान खान को बड़ी राहत देते हुए चुनाव आयोग ने वीरवार को उन्हें लाहौर सहित चार संसदीय क्षेत्रों से विजेता घोषित किया है। इस फैसले से पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनने का उनका रास्ता साफ हो गया है।

पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) अध्यक्ष ने सभी पांच निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की लेकिन उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन सहित कुछ मामले के कारण इस पर संशय था। पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) की अधिसूचना से वीरवार को उनके लिए राहत की खबर आई। ईसीपी ने लाहौर के एनए-131 निर्वाचन क्षेत्र से उनकी जीत की घोषणा की। उन्होंने पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के उम्मीदवार साद रफीक को हराया।

इस अधिसूचना के पहले उच्चतम न्यायालय ने लाहौर उच्च न्यायालय के उस आदेश को खारिज कर दिया जिसने लाहौर-IX सीट से जीत की अधिसूचना जारी करने पर रोक लगा दी थी। एनए-131 लाहौर-नौ निर्वाचन क्षेत्र में करीबी मुकाबले में खान को 84,313 वोट मिले। उन्होंने रफीक को 600 से ज्यादा वोट से हराया। 

Pardeep

Advertising