मिस्र में सेना की जवाबी कार्रवाई, 21 आतंकवादी ढेर

Saturday, Oct 22, 2016 - 03:58 PM (IST)

मिस्र : मिस्र में हाल के एक आतंकवादी हमले के जवाब में वहां की सेना द्वारा किए गए प्रहार में कम से कम 21 आतंकवादी मारे गए हैं। सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद समीर ने बताया कि यह सैन्य अभियान पिछले हफ्ते के आतंकवादी हमले के जवाब में किया गया।

पिछले हफ्ते उत्तरी सिनाई में आतंकवादी हमले में 12 सैनिक मारे गए थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को इस अभियान में 21 आतंकवादी मारे गए और उनके 24 ठिकानों एवं उनके द्वारा इस्तेमाल में लाई जाने वाली 40 मोटरसाइकिलें नष्ट कर दी गई।

इससे पहले  21 अक्तूबर को गृहमंत्रालय ने कहा था कि उत्तरी सिनाई के अल अरीश शहर में एक धमाके में दो पुलिस कर्मी मारे गए थे और एक रंगरूट घायल हो गया था। मिस्र के उत्तरी सिनाई में जनवरी, 2011 की क्रांति के बाद से कई आतंकवादी हमले हो चुके हैं। इस क्रांति में पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक की सरकार गिर गई थी।



Advertising