इजिप्टएयर के दुर्घटनाग्रस्त विमान के ब्लैक बॉक्स से मिले सिग्नल

Thursday, Jun 02, 2016 - 05:37 PM (IST)

काहिरा:पिछले महीने भूमध्यसागर में दुर्घटनाग्रस्त हुए इजिप्टएयर के एक विमान के एक ब्लैक बॉक्स से फ्रांस के एक जहाज को सिग्नल मिला है । ब्लैक बॉक्स की बरादमगी से दुर्घटना की वजह जानने में मदद मिल सकती है । अधिकारियों ने आज यहां यह जानकारी दी। दुर्घटना की जांच कर रही एक कमेटी के बयान में कहा गया है कि तलाश में भाग ले रहे फ्रासीसी नौसेना के ‘ला प्लेस’ नाम के इस जहाज को समुद्र के अंदर से सिग्नल मिला है और समझा जा रहा है कि यह दुर्घटनाग्रस्त विमान के एक ब्लैक बॉक्स से आया होगा । यह विमान भूमध्य सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था । फ्रांसीसी अधिकारियों ने खबर की पुष्टि की है ।

एक फ्रांसीसी अधिकारी ने बताया कि ला प्लेस ने एक फ्लाइट रिकार्डर के एक बीकन से सिग्नल पाया है । ब्लैक बॉक्स के सटीक स्थान का पता लगाने के लिए फिलहाल एक गहन जांच चल रही है जिसके करीब 9,842 फुट गहरे सागर में होने की बात समझी जा रही है। डीप आेशन सर्च कंपनी का ‘जॉन लेथब्रिज’ नाम का एक जहाज इस हफ्ते के आखिर में तलाश कार्य में शामिल होगा । एयरबस ए 320 का ब्लैक बॉक्स रिकार्डर आपदा का पता लगाने में अहम साबित हो सकता है । इजिप्टएयर की उड़ान एमएस 804 19 मई को तड़के रडार स्क्रीन से गायब हो गई थी जिसके बाद यह भूमध्य सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई । इस पर सवार सभी 66 यात्री और चालक दल के सदस्य मृत मान लिए गए हैं ।

Advertising