असांजे का भविष्य एक्वाडोर चुनाव पर निर्भर

Sunday, Feb 19, 2017 - 04:01 PM (IST)

लंदनः एक्वाडोर के आम चुनाव से न सिर्फ नई सरकार का फैसला होगा, बल्कि इसको लेकर भी स्थिति साफ होगी कि लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास में विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे वहां बने रहेंगे या फिर बाहर किए जाएंगे। चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में आगे चल रहे राष्ट्रपति पद के सोशलिस्ट उम्मीदवार लेनिन मोरेनो ने दूतावास में असांजे को शरण देना जारी रखने का समर्थन किया है।

एक्वाडोर के निवर्तमान नेता राफेल कोरेया ने असांजे को दूतावास में शरण दी थी।चुनाव में राष्ट्रपति पद के दो कंजरवेटिव उम्मीदवारों गुइलेर्मो लासो और किंथिया विटेरी ने कहा है कि चुनाव जीतने के बाद वे असांजे की शरण को खत्म कर देंगे। कोरेया ने स्वीडन में बलात्कार के आरोपों में वांछित असांजे को अमरीका की परवाह नहीं करते हुए लंदन स्थित अपने देश के दूतावास में शरण दी थी।

Advertising