इक्वाडोर जेल में हुए दंगे में 20 की मौत, 5 घायल

Tuesday, Apr 05, 2022 - 10:54 AM (IST)

 लंदनः  इक्वाडोर के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जेल में बंदूकों और चाकुओं से लैस गिरोहों के बीच संघर्ष में 20 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने घोषणा की कि अधिकारियों ने जेल पर पूरी तरह से नियंत्रण कर लिया है। देश के गृह मंत्री पेट्रीसियो कैरिलो ने बताया कि राजधानी से करीब 310 किलोमीटर दक्षिण में स्थित तुरी में रविवार को हुई झड़प के दौरान पांच लोगों की हत्या कर दी गई, छह को फंदे से लटका दिया गया और एक को जहर दे दिया गया।

 

कम से कम पांच लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। ‘रेडियो डेमोक्रेसी' से बात करते हुए कैरिलो ने दंगे को राजनीति से जुड़ी ‘‘आपराधिक अर्थव्यवस्था'' संबंधित बताया। पुलिस कमांडर जनरल कार्लोस कैबरेरा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अधिकारी जेल के हर ब्लॉक की तलाशी कर रहे हैं। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने पिछले महीने कहा था कि 2020 में इक्वाडोर की जेलों में टकराव में कम से कम 316 कैदी मारे गए, जिनमें से 119 सितंबर के दंगों में मारे गए। 

Tanuja

Advertising