प्रधानमंत्री इमरान खान नहीं ECP करेगी चुनाव कराने का फैसलाः मरयम

punjabkesari.in Saturday, Dec 19, 2020 - 01:03 PM (IST)

पेशावरः अगामी सीनेट चुनाव को लेकर  पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PMLN) की उपाध्यक्ष मरयम नवाज ने इमरान सरकार को आड़े हाथों लिया है। मरयम नवाज ने कहा कि सीनेट का चुनाव कब होगा इसका फैसला पाकिस्तान चुनाव आयोग (ECP) करेगा न कि प्रधानमंत्री इमरान खान। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) के अभियान को कमजोर करने के लिए  पाकिस्तानी सरकार  ने एक रणनीति के रूप में  सीनेट चुनावों  समय से पहले कराने का फैसला किया है लेकिन  उनका यह फैसला PDM केअभियान को और मजबूत करेगा।

 

मरयम ने लाहौर में पत्रकारों से बात करते हुए इमरान सरकार पर  निशाना साधते हुए कहा कि सीनेट चुनावों को एक महीने पहले या एक महीने बाद करा सकते हैं, लेकिन आप अपनी सरकार को नहीं बचा सकते। अगर PDM के एक्शन से  कोई फर्क नहीं पड़ता है तो सरकार ने एक महीने पहले चुनावों कराने की घोषणा क्यों कर दी। उन्होंने कहा कि  देश के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है। मरयम ने आगे कहा कि सरकार के कार्यों को देखते हुए लग रहा है कि इमरान सरकार के गिने चुने दिन बाकी हैं।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय संस्थानों को राजनीति में खींचकर खत्म कर दिया है।

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News