इबोला वायरस से फेफड़े को हो सकती है क्षति

punjabkesari.in Sunday, Jan 08, 2017 - 03:29 PM (IST)

लंदन: इबोला के उपचार के नए तरीकों के विकास और यह घातक वायरस कैसे फैलता है, इसको लेकर बेहतर समझ विकसित करने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति करते हुए वैज्ञानिकों ने संक्रमण से उबर रहे व्यक्ति के फेफड़े में इबोला वायरस के प्रजनन के ठोस साक्ष्य प्राप्त किए हैं। पश्चिमी अफ्रीका में वर्ष 2013 से 2016 तक रक्तस्रावी इबोला का अभूतपूर्व प्रकोप देखने को मिला। 

प्रयोगशाला और जीव अध्ययन के साथ-साथ यूरोप और अमरीका में इससे पीड़ित जिन मरीजों का उपचार किया गया, उससे जो चीजें निकलकर सामने आई, उसके मुताबिक इबोला फेफड़े के उत्तक में प्रजनन के जरिए फेफड़ों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। हालांकि, इबोला वायरस से फेफड़े के संक्रमण का अब तक कोई प्रत्यक्ष प्रमाण नहीं मिल सका था। इस अध्ययन का प्रकाशन पीएलआेएस पैथोगेन्स जर्नल में हुआ है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News