ट्रंप के ट्रेवल बैन को इस मुस्लिम देश ने दिखाया ठेंगा

Thursday, Sep 28, 2017 - 01:32 PM (IST)

त्रिपोली: अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए कार्यकारी आदेश के बाद लीबिया की अंतरिम सरकार ने बुधवार को ऐलान किया कि वह देश में अमरीकी नागरिकों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने जा रहा है। लीबिया ने यह कदम अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लीबिया सहित 8 देशों के नागरिकों का अमरीका में प्रवेश वर्जित करने के बाद उठाया है।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक,अमरीका द्वारा उठाए गए इस कदम से लीबिया की अंतरिम सरकार के पास एक ही विकल्प था कि वह अमरीका के नागिरकों का लीबियाई क्षेत्र में प्रवेश वर्जित कर दे। अमरीका के इस कदम को लीबिया ने देश के नागरिकों को निशाना बनाते हुए किया गया उकसाने वाला गंभीर कदम करार दिया है। लीबिया का आरोप है कि अमरीका ने उसे उन आतंकवादियों की ही श्रेणी में रख दिया है, जिनके खिलाफ लीबियाई सशस्त्र सेनाएं देश के नागरिकों की मदद से लड़ रही हैं।
 

Advertising