इटली में ज्वालामुखी एटना पर्वत के निकट भूकंप के झटके

Wednesday, Dec 26, 2018 - 04:55 PM (IST)

रोमः यूरोप के सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी पर्वत एटना के आस पास के क्षेत्र में मंगलवार की मध्य रात्रि को 4.8 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के कारण चार लोग घायल हो गए और कई पुरानी इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं तथा साथ ही समुद्र से लगे एक राजमार्ग के एक भाग को बंद करना पड़ा।

इटली के नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। माउंट एटना से सोमवार को लावा फूटने के बाद यह भूकंप का सबसे तेज झटका था। ज्वालामुखी फटने से राख हवा में फैल गई और सिसली हवाई मार्ग को अस्थाई तौर पर बंद करना पड़ा। ‘‘नेशनल जिओफिजिक्स एंड वोल्कॉनोलॉजी इंस्टीट््यूट’’ (INGV) ने बताया कि भूकंप के झटके आधी रात में महसूस किए गए और इसकी गहराई केवल एक किलोमीटर थी।

तट से लगे राजमार्ग के एक हिस्से के बंद रहने के बावजूद प्रांत की राजधानी कटानिआ में हवाई अड्डा खुला हुआ है। भूकंप का केन्द्र कटानिआ के उत्तर में था। अधिकारियों ने बताया कि कई परिवारों को सड़कों पर रात गुजारनी पड़ी और चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
 

Tanuja

Advertising