भूकंप से दहला हवाई बिग आईलैंड, सुनामी का खतरा नहीं

Friday, May 04, 2018 - 01:12 PM (IST)

वॉशिंगटनः ओहहू के दक्षिण किनारे के द्वीप होनोलूलू की राजधानी हवाई का बिग आईलैंड  5.0 की तीव्रता वाले भूकंप के झटकों से दहल गया। अमरीकी जियोलॉजिकल सर्वे की एक रिपोर्ट के अनुसार  भूकंप का केंद्र किलाउआ के दक्षिण तट पर 6.9 किलोमीटर की गहराई पर था। फिलहाल सुनामी का कोई खतरा नहीं है। 

‘प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ’ ने कहा कि भूकंप से सूनामी आने का कोई खतरा नहीं है। सोमवार को पू ओ क्रेटर के ढहने के बाद से ही लगातार यहां भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही ईरान के पश्चिमी कोगिलुये और बोयर-अहमद प्रांत में बुधवार को आए भूकंप में 105 लोग घायल हो गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.2 थी। 

Tanuja

Advertising