इक्वाडोर में 7.8 तीव्रता के भूकंप के झटके, 233 लोगों की मौत...सुनामी की भी चेतावनी

Sunday, Apr 17, 2016 - 09:00 PM (IST)

क्वितो: इक्वाडोर में आज आए 7.8 तीव्रता के भीषण भूकंप में कम से कम 233 लोगों की मौत हो गई। शक्तिशाली भूकंप से कई इमारतें नष्ट हो गईं और भयभीत लोग अपने घरों से बाहर निकलने को मजबूर हो गए। भूकंप चेतावनी केंद्र ने जानकारी देते हुए कहा कि भूकंप का केंद्र राजधानी क्वितो से 173 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में जमीन से दस किलोमीटर की गहराई में था। केंद्र ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि भूकंप के केंद्र के 300 किलोमीटर के भीतर, इक्वाडोर और कोलंबिया के तट पर सूनामी आने की संभावना है। 

राजधानी क्विटो में रहने वाली 60 वर्षीय मारिया टोरस ने कहा, ‘‘हे भगवान, मैंने अपनी जिंदगी में जितने भूकंप महसूस किए हैं, उसमें ये सबसे बड़ा और शक्तिशाली था। यह लंबे समय तक महसूस हुआ और मुझे चक्कर आ रहा था। मैं चल नहीं पा रही थी....मैं बाहर गली में भाग जाना जाती थी लेकिन एेसा नहीं कर सकी।’’ 

देश के उपराष्ट्रपति जॉर्ज ग्लास ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि दशकों में उनके देश में आने वाला यह सबसे शक्तिशाली भूकंप था। उन्होंने एक टिप्पणी में कहा, ‘‘दुखद है कि हमारे पास अभी जो सूचना है उसके अनुसार इस आपात स्थिति में कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी है...आने वाले समय में हताहतों की संया में वृद्धि होने की आशंका है।’’

एएफपी के एक फोटोग्राफर की रिपोर्ट के अनुसार बंदरगाह शहर गायाक्विल में एक पुल ढह गया, जिसके नीचे एक कार दब गयी। लोगों को ध्वस्त हुए मकानोंं के मलबे से निकाला जा रहा है।  इक्वाडोर के जियोफिजिकल कार्यालय के अनुसार भूकंप के केंद्र और गायाक्विल की दूरी तक काफी संरचनात्मक क्षति हुई है। 

Advertising