अलास्का के पास लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.5

Monday, Jul 06, 2020 - 12:19 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिकी स्टेट अलास्का में प्रशांत महासागर तट से दूर रविवार को 5.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक केंद्र ने यह जानकारी दी। 

विभाग के अनुसार भूकंप स्थानीय समयानुसार आठ बज कर 53 मिनट पर जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था और भूकंप का केंद्र मिट्टी केंद्र से 219 किलोमीटर की दूरी पर था। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई। भूकंप से जानमाल या अन्य किसी भी तरह के नुकसान की फिलहाल कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है और न ही सुनामी की कोई चेतावनी जारी की गई है। 

Pardeep

Advertising