दक्षिणी चिली में भूकम्प के तेज झटके

Monday, Dec 28, 2020 - 09:48 AM (IST)

 सैंटियागो: दक्षिणी चिली के तट पर भीषण भूकम्प  के झटके कई शहरों में महसूस किए गए। हालांकि इस  कारण किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। अमेरिका ‘जियोलॉजिकल सर्वे' ने रविवार को बताया कि भूकम्प की तीव्रता 6.8 थी और इसका केन्द्र कोरल शहर से 140 किलोमीटर दूर पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

 

चिली की नौसेना ने बताया कि भूकम्प से सूनामी आने की कोई आशंका नहीं है। इसके झटके ला अरौसेनिया, लॉस रिओस, लॉस लागोस और बिओबिओ में भी महसूस किए गए। चिली के राष्ट्रीय आपात कार्यालय ने बताया कि किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। बुनियादी सेवाएं सामान्य रूप से काम कर रही हैं।  

Tanuja

Advertising