ग्वाटेमाला तट पर महसूस किए गए भूकंप के झटके

Tuesday, Jun 05, 2018 - 01:39 AM (IST)

ग्वाटेमाला सिटी: ग्वाटेमाला में भयंकर ज्वालामुखी विस्फोट के एक दिन बाद सोमवार को इस मध्य अमरीकी देश के तट पर भूकंप के मध्यम झटके महसूस किए गए। 

प्रशांत महासागर में आए भूकंप की की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 आंकी गई। इसकी गहराई समुद्र में 10 किलोमीटर (6.2 मील) नीचे थी। भूकंप के झटके हालांकि राजधानी में महसूस नहीं किए गए तथा इसके कारण जान-माल के नुकसान की अब तक कोई सूचना नहीं है।

गौरतलब है कि ग्वाटेमाला में फ्यूगो ज्वालामुखी में रविवार को हुए विस्फोट से कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई और करीब 300 लोग घायल हुए हैं। सोमवार तड़के भी इस ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ। 

Pardeep

Advertising