Earthquake: 4.2 रही तीव्रता... नेगेव रेगिस्तान में लगे भूकंप के झटके
punjabkesari.in Thursday, Jan 15, 2026 - 09:05 PM (IST)
नेशनल डेस्क: इजरायल के दक्षिणी नेगेव रेगिस्तान में गुरुवार सुबह करीब 9 बजे एक 4.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। इसका केंद्र डिमोना शहर के पास बताया गया- वही इलाका जहां इज़रायल का अत्यंत गोपनीय शिमोन पेरेस नेगेव न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर स्थित है। झटकों के साथ सायरन बजने लगे, लोग घबरा गए और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर न्यूक्लियर टेस्ट की अफवाहें फैलने लगीं।
भूकंप की पूरी जानकारी
- समय: सुबह 9 बजे (स्थानीय समय)
- तीव्रता: 4.2 (रिक्टर स्केल)
- गहराई: लगभग 10 किमी (शैलो)
- केंद्र: डिमोना से करीब 19 किमी दूर, डेड सी रिफ्ट वैली
- प्रभाव: नेगेव, डेड सी क्षेत्र, बेयरशेबा और यरूशलेम के कुछ हिस्सों तक झटके
लोगों ने बताया कि 1–2 सेकंड तक कंपन हुआ, लेकिन किसी तरह की चोट या बड़े नुकसान की खबर नहीं है। डेड सी रिफ्ट वैली एक सक्रिय टेक्टॉनिक ज़ोन है, इसलिए इज़रायल में भूकंप आम माने जाते हैं। हालांकि, स्थान और समय ने इस बार सबको चौंका दिया।
न्यूक्लियर टेस्ट की चर्चा क्यों उठी?
डिमोना में मौजूद न्यूक्लियर रिएक्टर को लेकर लंबे समय से कयास लगाए जाते रहे हैं कि इज़रायल ने 1960 के दशक से प्लूटोनियम उत्पादन के जरिए हथियार क्षमता विकसित की है। इज़रायल NPT का हिस्सा नहीं है और स्ट्रैटेजिक एम्बिग्युटी की नीति अपनाता है।
भूकंप की कम गहराई और कुछ सेकंड का तेज़ झटका- इन बातों ने सोशल मीडिया पर अटकलों को हवा दी। इसी दौरान देशभर में स्कूलों की नेशनल इमरजेंसी ड्रिल भी चल रही थी, जिससे भ्रम और बढ़ गया। कई यूज़र्स ने सवाल उठाया- क्या यह किसी न्यूक्लियर गतिविधि से जुड़ा संकेत है?
पूर्व इज़रायली फुटबॉलर अलोन मिजराही ने X पर इसे “डिमोना के पास छोटा लेकिन असामान्य” बताया। वहीं अमेरिकी MMA फाइटर जेक शील्ड्स ने इसे ईरान संदर्भ में चेतावनी के रूप में देखा। हालांकि, कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
ईरान संकट का बैकग्राउंड
ईरान में खामेनेई शासन के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शनों और हजारों मौतों की रिपोर्ट्स के बीच, अमेरिका और इज़रायल ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम पर दबाव बनाए हुए हैं। जून 2025 में कथित तौर पर इज़रायल-अमेरिका द्वारा ईरान की न्यूक्लियर साइट्स पर हमलों की खबरें आई थीं। हाल में इज़रायल ने मिलिट्री रेडीनेस बढ़ाई है और सैटेलाइट तस्वीरों में डिमोना क्षेत्र में निर्माण गतिविधि दिखने की बातें भी सामने आई हैं- हालांकि इन्हें गोपनीय बताया जाता है।
