न्यूज़ीलैंड में शक्तिशाली भूकंप के बाद सुनामी, लहरें ज़्यादा ऊंची नहीं

Sunday, Nov 13, 2016 - 08:31 PM (IST)

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड में आज भूकंप का तेज झटके के बाद सुनामी की लहरें उठी हैं। हालांकि अधिकारियों के मुताबिक शुरुआती लहरें ज़्यादा ऊंची नहीं हैं और ये कुछ घंटे जारी रह सकती हैं। 


जानकारी के अनुसार, न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में आज भूकंप का तगड़ा झटका महसूस किया गया । अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.4 मापी गई। भारतीय समयानुसार शाम बज कर 32 मिनट पर आए भूकंप से किसी के हताहत होने या किसी बड़े नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है। 

पाकिस्तानी टीम सुरक्षित 
न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर के पास जहां भूकंप के झटके महसूस किए गए वहीं  पाकिस्तान की महिला एवं पुरुष टीम ठहरी हुई है। जियो न्यूज ने पुरुष एवं महिला टीम के मैनेजरों के हवाले से बताया कि न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान की पुरुष एवं महिला टीम पूरी तरह से सुरक्षित है। पुरुष टीम इस समय नेल्सन में हैं और टीम को मेजबान न्यूजीलैंड से 17 नवंबर से पहला टेस्ट मैच खेलना है। टीम के मैनेजर वसीम बारी ने खिलाड़ियों के सुरक्षित होने की पुष्टि करते हुए कहा है कि नेल्सन में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सभी सदस्य पूरी तरह से सुरक्षित है।  
 

Advertising