दक्षिणपूर्वी तुर्की में भूकंप के झटके, कई घायल

Tuesday, Apr 24, 2018 - 04:31 PM (IST)

इस्तांबुलः दक्षिणपूर्वी तुर्की में आए भूकंप से कई लोग मामूली तौर पर घायल हो गए। मंगलवार को अदियामन प्रांत के समसात गांव में स्थानीय समयानुसार तड़के तीन बजकर 34 मिनट पर भूकंप आया। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि 5.2 तीव्रता का भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में आया था।

आधिकारिक समाचार एजेंसी अनादोलु के मुताबिक, तुर्की के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि घायलों में से 35 का इलाज अभी चल रहा है। क्षेत्रीय गवर्नर ने बताया कि भूकंप के बाद लोग घबराहट में घरों से भागे और इसी अफरातफरी में घायल हुए। भूकंप के झटके पड़ोसी प्रांतों में भी महसूस किए गए। तुर्की के कांदिली भूकंप निगरानी केंद्र ने भूकंप के बाद कम से कम 13 झटके दर्ज किए। 

Isha

Advertising