दक्षिण प्रशांत के न्यू कैलिडोनिया में जबर्दस्त भूूकंप के झटके

Wednesday, Aug 29, 2018 - 02:08 PM (IST)

सिडनीः दक्षिण प्रशांत के न्यू कैलिडोनिया प्रांत के नजदीक बुधवार सुबह जबर्दस्त भूकंप के झटके महसूस किये गए जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 मापी गई।  प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने बताया कि भूकंप का केंद्र न्यू कैलिडोनिया की राजधानी नौमिआ से 372 किलोमीटर पूर्व में जमीन की सतह से 10 किलोमीटर नीचे था और शुरुआत में इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर सात बतायी गयी थी। 

केंद्र ने बताया कि प्रशांत क्षेत्र में इससे सुनामी का व्यापक खतरा नहीं है लेकिन भूकंप के केंद्र से 250 किलोमीटर पूर्व तक समुद्र में 17 सेंटीमीटर ऊंची लहरें उठी थी।  नागरिक रक्षा विभाग के प्रवक्ता ओलिवियर सिरी ने कहा, हमने भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये, लेकिन अधिक कुछ कहने के लिए नहीं है। कोई क्षति नहीं हुई है और सुनामी का भी कोई खतरा नहीं है । 

 

Isha

Advertising