निकारगुआ में महसूस किए गए भूकंप के झटके

Friday, Jun 10, 2016 - 01:20 PM (IST)

मनागुआ: पश्चिमोत्तर निकारगुआ में 6.1 तीव्रता का एक बड़ा भूंकप महसूस किया गया जिसके बाद कम से कम 3 और भूकंप के झटके महसूस किए गए जिससे यहां के निवासियों के बीच भय का माहौल बन गया । भूकंप के बाद किसी के हताहत होने या किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के अनुसार, रात को 9बजकर 25 मिनट (स्थानीय समय अनुसार) पर होंडुरास सीमा के समीप पर्टो मोराजन के पूर्व में 17 किलोमीटर दूर और 10 किलोमीटर की गहराई पर 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था । यूएसजीएस ने बताया कि इसके बाद अगले 20 मिनट के अंदर कम तीव्रता वाले भूकंप के तीन और झटके महसूस किए गए । सरकार की प्रवक्ता और प्रथम महिला रोसारियो मुरिल्लो ने बताया, ‘‘भूकंप का झटका लगभग देश भर में महसूस किया गया।’’ उन्होंने लोगों से शांति की अपील की।  

Advertising