जापान में महसूस किए गए भूकंप के झटके

Thursday, Jun 16, 2016 - 01:22 PM (IST)

टोक्यो:जापान के सुदूर उत्तरी द्वीप होक्काइदो में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गई है । भूकंप से तत्काल किसी के हताहत होने या किसी प्रकार की क्षति की कोई सूचना नहीं मिली है तथा सुनामी का भी खतरा नहीं है ।

गौरतलब है कि जापान में भूकंप आम बात है क्योंकि यह दुनिया के सबसे अधिक भूकंप सक्रिया इलाकों में है । जापान में सबसे खतरनाक भूकंप 11 मार्च 2011 को आया था जिसकी तीव्रता 9 थी तथा इससे करीब 20 हजार लोगों की मौत हुई थी । 2 महीने पहले यहां के सुदूर दक्षिणी द्वीप क्यूशू में आए भूकंप में 49 लोगों की जान गई थी। उसके बाद आज ताजा झटके महसूस किए गए । 

Advertising