इंडोनेशिया में भूकंप के झटके

Thursday, Jun 02, 2016 - 02:48 PM (IST)

जकार्ता: इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर आज तड़के 6.5 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए । अमरीकी भूकंप वैज्ञानियों ने यह जानकारी दी । अमरीकी जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि भूकंप का केंद्र पाडांग शहर से करीब 140 किलोमीटर दूर लगभग 50 किमी की गहराई में था ।

भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार 5 बजकर 56 मिनट (भारतीय समयानुसार 4 बजकर 26 मिनट) पर महसूस किए गए । भूकंप के कारण किसी के हताहत होने का तत्काल कोई संकेत नहीं मिला है । इंडोनेशिया में अक्सर भूकंप और ज्वालामुखी जैसी गतिविधियों होती रहती हैं क्योंकि यह प्रशांत ‘रिंग ऑफ फायर’ में स्थित है जहां टेक्टोनिक प्लेटें टकराती हैं। 

Advertising