6.2 तीव्रता के भूकंप के झटकों से हिला चिली

Saturday, Nov 28, 2015 - 09:15 AM (IST)

सैन टियागो :चिली के उत्तरी तटीय इलाके में आज रिक्टर स्केल पर 6.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमरीकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग के अनुसार इसका केन्द्र सागर के सतह से 29 किलोमीटर नीचे एवं अंटोफागस्ता के 132 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित था। इससे पहले रिक्टर स्केल पर छह तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे।

स्थानीय आपातकालीन सेवा के अनुसार उत्तरी अटाकामा मरूस्थल में इसे स्पष्ट तौर पर महसूस किया गया। उन्होंने कहा कि इससे हुए नुकसान का अभी आकलन किया जा रहा है। वहीं, नौसेना ने कहा है कि इससे सुनामी का कोई खतरा नहीं है। उल्लेखनीय है कि चिली प्रशांतीय रिंग ऑफ फायर में स्थित देश है, अत: यहाँ भूकंप की आशंका बनी ही रहती है।

Advertising