जापान में 6.1 तीव्रता का भूकंप

Monday, Apr 09, 2018 - 10:17 AM (IST)

टोक्योः जापान के पश्चिमी हिस्से में आज आए भूकंप में 3 लोग घायल हो गए। झटके से भवनें और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गए हैं।  जापान भूकंप एजेंसी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.1 थी। हालांकि यूएसजीएस ने इसकी तीव्रता 5.7 बतायी है।

भूकंप का केन्द्र जमीन की सतह से10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप का झटका हिरोशिमा से करीब 96 किलोमीटर दूर होन्शु द्वीप में सबसे ज्यादा महसूस हुआ। खबर के अनुसार  करीब 100 मकानों में जलापूर्ति बाधित हो गयी है और 50 मकानों की बिजली कट गई है।

कुछ भवनों और सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है। जापानी मौसम विभाग के एक अधिकारी ने संवाददाता सम्मेलन में आगामी सप्ताह के दौरान भूकंप के तेज झटकों की चेतावनी जारी की है। 

Tanuja

Advertising