चिली में भूकंप से दहले लोग

Sunday, Jan 21, 2018 - 10:37 AM (IST)

चिलीः चिली के उत्तरी हिस्से में 6.3 तीव्रता के भूकंप से लोगो दहल गए । . अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने  बताया कि स्थानीय समय के अनुसार, भूकंप रात 10 बजकर 6 मिनट पर 110 किलोमीटर की गहराई पर आया।भूकंप का केंद्र पुत्रे शहर से 876 किमी दूर तारापाका में था।

चिली के स्थानीय मीडिया ने बताया कि इस भूकंप से हुए नुकसान की फिलहाल खबर नहीं है। वहीं नौसेना महासागरीय सेवा ने सुनामी की संभावना से इंकार किया है। 

Advertising